झाझा की कोमल का खेलो इंडिया में हुआ चयन
नगर परिषद क्षेत्र के आंबेडकर नगर वार्ड नंबर छह निवासी किशोर कुमार व नीलम देवी की पुत्री कोमल कुमारी की खेलो इंडिया में शामिल होने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की.
झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के आंबेडकर नगर वार्ड नंबर छह निवासी किशोर कुमार व नीलम देवी की पुत्री कोमल कुमारी की खेलो इंडिया में शामिल होने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की. जानकारी के अनुसार, कोमल अरुणाचल प्रदेश में आगामी 3 से 6 अक्टूबर तक राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ताइक्वांडों में शामिल होने के लिए जा रही है. कोमल के कोच अमरदेव तांती बताते हैं कि बचपन से ही इसे ताइक्वांडो में रूचि रही है और वर्ग तीसरा से इसमें अभ्यास करने लगी. वर्ष 2022 में राज्य स्तर पर कंकड़बाग में भाग ले कर स्वर्ण पदक जीती थी. वर्ष 2022 में ही मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नेशनल खेलते हुए कांस्य पदक जीती थी. वर्ष 2023 में फिर से राज्य स्तर पर इसका चयन हुआ और गोल्ड मेडल जीती. दुर्भाग्य से नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने को लेकर नहीं जा सकी. वर्ष 2024 में राज्य स्तर पर खेलने के बाद नेशनल प्रतियोगिता के लिए इसका चयन हुआ. अरुणाचल प्रदेश के ईंटानगर स्थित खेलो इंडिया स्टेडियम में आगामी 3 से 6 अक्टूबर हो रहे प्रतियोगिता में शामिल हो रही है. नेशनल स्तर पर इसकी चयन से झाझा वासियों में खुशी है. कोमल ने बताया कि जमुई जिला से सिर्फ मेरा ही चयन हुआ है. युवतियों के आत्मरक्षार्थ ताइक्वांडों सर्वोत्तम है. पिता किशोर कुमार ने बताया कि कोमल वर्तमान में झाझा केंद्रीय विद्यालय दशमी की छात्रा है. कोमल की सफलता पर पीडब्ल्यूआइ सेक्शन इंजीनियर राजेश कुमार, केएसएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो रामावतार सिंह, प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र सह सागर कंप्यूटर के प्रबंध निदेशक संजय सिंह, ओम प्रकाश ,शैलेश कुमार के साथ-साथ अन्य लोगों ने खुशी जाहिर किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है