झाझा का युवक बिहारशरीफ से लापता, नौ जून की घटना

परिजनों को अनहोनी की आशंका

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 9:35 PM

झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के बस स्टैंड, हेलजोत निवासी नंदलाल साह का पुत्र सूरज कुमार नौ जून से बिहार शरीफ क्षेत्र से लापता है. इसे लेकर नंदलाल साह ने जिला के वरीय पदाधिकारी से मदद की गुहार लगायी है. नंदलाल साह ने बताया कि मेरा पुत्र सूरज कुमार नौ जून को घर से पटना जाने के लिए निकला.अपराह्न 3:00 बजे उससे जब बात की तो उसने पटना ना जाकर अपने पड़ोसी रिंकू के ससुराल बिहार शरीफ अंतर्गत बोकना गांव जाने की बात कही. पुनः उसी रात में फोन किया तो बेटे ने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद मेरे पुत्र का मोबाइल लगातार बंद मिल रहा है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना नालंदा जिला अंतर्गत बावन बीघा थाने में दी गयी. जब रिंकू के ससुराल वालों से पूछताछ की तो बताया कि सूरज नौ जून को आया था. पर वह कुछ देर रुकने के बाद एक बाइक पर सवार होकर वापस लौट गया. पुत्र की खोजबीन में लगातार उसके पिता व अन्य परिजन परेशान हैं. परिजनों ने आशंका जताते हुए कहा कि कहीं मेरे पुत्र के साथ अनहोनी न हो गयी हो. हमलोग जिला मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी से हस्तक्षेप कर पुत्र की सकुशल बरामद की गुहार लगाये हैं. पूरा परिवार अनहोनी को लेकर सशंकित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version