Loading election data...

Jamui News : नीट परीक्षा में रावल जयंत सिंह की सफलता पर आक्सफोर्ड विद्यालय परिवार ने जताया हर्ष

नीट यूजी 2024 की परीक्षा में पूरे देश में 89वां रैंक किया हासिल

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 9:27 PM

जमुई.

नीट परीक्षा में छात्र रावल जयंत सिंह की सफलता पर आक्सफोर्ड विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है. जानकारी के अनुसार, छात्र रावल जयंत सिंह गिद्धौर प्रखंड के रतनपुर गांव निवासी सह पूर्व मुखिया राजेश सिंह का पुत्र है. आक्सफोर्ड विद्यालय के निदेशक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि छात्र रावल जयंत सिंह की सफलता विद्यालय परिवार और जिला के लिए गौरव की बात है. रावल जयंत सिंह ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का होनहार छात्र था. 12वीं की परीक्षा इसी साल 95 प्रतिशत अंक के साथ पास की. उसने साल 2022 में 10वीं की परीक्षा में 98.96 अंक लाया था. अब नीट यूजी 2024 की परीक्षा में पूरे देश में 89वां रैंक हासिल कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया है. उसकी सफलता पर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल परिवार में हर्ष का माहौल है. विद्यालय के निदेशक डॉ सिन्हा ने कहा कि नीट परीक्षा देश के कठिनतम परीक्षाओं में से एक है. जिसमें हर साल 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स बैठते हैं. अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए स्टूडेंट्स दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं ताकि एंट्रेंस एग्जाम यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) एग्जाम में बेहतर रैंक हासिल कर सके. बीते 04 जून को नीट रिजल्ट जारी होने के बाद एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स की सफलता की कहानी सामने आ रही है. छात्र रावल जयंत सिंह की सफलता पर विद्यालय सचिव कुसुम सिन्हा, प्राचार्य ऋतुराज सिन्हा, अनूप सिंह, कृष्ण मोहन प्रसाद, उप प्राचार्य शिवांगी शरण, एकेडमिक निदेशक सीमांतनी जाना, प्रशासक नीरज सिन्हा, विक्रम विद्यार्थी, सुबोध मिश्रा , कल्याण ठाकुर, अभिषेक कुमार, सचिन ठाकुर, ज्ञानेंद्र कुमार, दिलीप दुबे, प्रेमलता, सुजाता सिन्हा, पल्लवी कुमारी ने हर्ष जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version