सुपर ओवर में जेआरएस जमालपुर की टीम ने विजयी
मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज मैदान में सोमवार को मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.
जमुई. मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज मैदान में सोमवार को मुंगेर विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का पहला मैच जेआरएस कॉलेज जमालपुर व आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर की ड़ीम के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करने आयी जेआरएस कॉलेज जमालपुर की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर टीम के खिलाड़ी भी 174 रन ही बना सकी और इस तरह से मैच टाय हो गया. इसके उपरांत अंपायरों के निर्णयानुसार सुपर ओवर कराया गया. सुपर ओवर में आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर की टीम ने 11 रन बनायी. इसके बाद खेलने आयी जेआरएस कॉलेज जमालपुर की टीम ने 12 रन बनाकर मैच जीत लिया. जेआरएस कॉलेज जमालपुर की ओर से खिलाड़ी शिवम कुमार, विक्रम कुमार ने 34-34 रन बनाया. आरडी एंड डीजे कॉलेज टीम के खिलाड़ी पुष्पम ने 27 रन, अशरफ में 26 रन, सुमित ने 24 रन बनाया. मुंगेर की ओर से सुमित केसरी ने 4 विकेट, प्रशांत कुमार ने दो विकेट लिये. जमालपुर की ओर से शिवम कुमार ने पांच विकेट, गौरव ने दो विकेट लिये. मैच के दौरान केकेएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, शिक्षक डॉ डीके गोयल, डॉ जीएस पासवान, डॉ अनिंद्य सुंदर पोली, डॉ दीपक कुमार, कैलाश पंडित, सरदार राम, कृष्णागिरी, बटेश्वर यादव, शैलेश कुमार, अरविंद कुमार, कीर्तन कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिंह, जिला क्रिकेट संघ के सचिव इमरान अख्तर खान समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है