9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएसएससी परीक्षा स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

यात्रियों को मिलेगी सुविधा

झाझा. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा के मद्देनजर रांची से भागलपुर व भागलपुर रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. सीपीआरओ एस चंद्र ने बताया कि रांची-भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल गाड़ी संख्या 08601/08602 चलायी जा रही है. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 08601 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल आगामी 21 सितंबर को रांची से शाम 06.00 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 06.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08602 भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल आगामी 22 सितंबर को भागलपुर से शाम 05.35 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 05.20 बजे रांची पहुंचेगी. अप व डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी,चंद्रपुरा, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, जमालपुर, सुलतानगंज स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल में प्रथम-सह-द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 4 व साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे. सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 08603 रांची-भागलपुर परीक्षा स्पेशल आगामी 22 सितंबर को रांची से शाम 06.00 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 06.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08604 भागलपुर-रांची परीक्षा स्पेशल आगामी 23 सितंबर को भागलपुर से शाम 05.35 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 05.20 बजे रांची पहुंचेगी. अप व डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, जमालपुर, सुलतानगंज स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 06 व साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें