Loading election data...

जुगाड़ गाड़ी चालक की इलाज के दौरान मौत

जुगाड़ गाड़ी चालक की इलाज के दौरान मौत

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:02 PM

अपाची सवार ने जुगाड़ गाड़ी चालक को मारी टक्कर,

मृतक के परिजनों ने बाइक चालक पर लगाया हत्या का आरोप, मौत के बाद परिजनों ने किया सड़क जाम,

फोटो 09 मृतक का फाइल फोटो, फोटो 10 जाम स्थल पर लोगों को समझाते बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष एवं अन्य.

चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर सगदनीडीह गांव के समीप रविवार की रात्रि लगभग साढ़े सात बजे एक अपाची गाड़ी सवार द्वारा जुगाड़ गाड़ी चालक को ठोकर मार देने से जुगाड़ गाड़ी चालक की मौत इलाज के दौरान देवघर में हो गयी. मृतक दिलीप पंडित पिता रामेश्वर पंडित चंद्रमंडीह गांव के कुम्हारटोला का निवासी था. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के छोटे भाई सिकंदर पंडित ने बताया कि दिलीप दिनभर काम करने के बाद रात्रि में बासुकीटांड़ से अपना जुगाड़ गाड़ी लेकर घर जा रहा था. तभी सगदनीडीह गांव के पास गाड़ी में कुछ खराबी आ गयी. जिसके बाद वह गाड़ी से नीचे उतरकर ठीक करने लगा. तभी पीछे से अपाची गाड़ी पर सवार सगदनीडीह गांव निवासी उदय गोस्वामी पिता सुकदेव गोस्वामी ने उसे ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद वह घायल होकर सड़क पर गिर गया. जिसके बाद अपाची सवार वापस गाड़ी घुमाकर फिर से उसे ठोकर मार दी. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर घटना के बाद मृतक का भाई सिकंदर जो कि बासुकीटांड़ में मजदूरी करता है वापस घर लौट रहा था. उसने ही सबसे पहले दिलीप को घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ देखा. इस दौरान उसने बाइक को पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन वह बाइक लेकर फरार हो गया. जिसके बाद उसने मामले की सूचना घरवालों को दी. वहीं परिजनों द्वारा घायल को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां कुछ देर तक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं निधन के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद सोमवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया.

शव को सड़क पर रख परिजनों ने किया सड़क जाम

घटना को लेकर सोमवार को लगभग दो बजे दिन में बड़ी संख्या में मौजूद परिजन एवं ग्रामीणों ने चकाई-देवघर मुख्य सड़क पर शव को रखकर जाम कर दिया. परिजन बाइक सवार पर दिलीप की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे. साथ ही उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे. इधर जाम की सूचना मिलने के बाद बीडीओ दुर्गा शंकर, सीओ राजकिशोर साह, चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष सुबोध यादव मौके पर पहुंचे तथा परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को हटाने का प्रयास किया. इस दौरान बीडीओ ने तत्काल कबीर अंत्योष्ठि के तहत मिलने वाली राशि देने का आश्वासन परिजनों को दिया. साथ ही दुर्घटना बीमा के तहत मिलने वाली राशि सहित हर संभव मदद के आश्वासन दिया. वहीं थानाध्यक्ष ने आरोपित पर तत्काल कार्रवाई का आश्वासन भी परिजनों को दिया. जिसके बाद लोग जाम हटाने पर सहमत हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version