जूही ने राजस्थान यूथ कराटे चैंपियनशिप में मारी बाजी

पूरे राजस्थान से 400 सौ से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 10:02 PM

झाझा. 20-21 जुलाई को जयपुर के विद्याधर नगर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा प्रदेश भवन में राजस्थान यूथ कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. इसमें झाझा प्रखंड की सिमुलतला की बेटी जूही प्रजापति ने एक बार फिर गोल्ड और सिल्वर पर पंच लगाते हुए वेस्ट जोन चैंपियनशिप के लिए खुद को चयनित करवा लिया है. इस प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान से लगभग 400 सौ से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जूही के पिता मंटू पंडित ने बताया कि जूही अपने 11, 12 वर्ष की आयु वर्ग ये सफलता हासिल की है. जूही इससे पहले लगातार चार बार राजस्थान स्टेट चैंपियन और नेशनल चैंपियन रह चुकी है. जूही जयपुर की द पैलेस स्कूल की छठी कक्षा की छात्रा है. जूही के कोच निर्मल बोहरा और मोहन श्रेष्ठ ने जूही की इस उपलब्धि पर बधाई दी है. द पैलेस स्कूल की प्रधान अध्यापक उर्वशी वर्मन, महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट की कार्यकारी ट्रस्टी रमा दत्ता शेर सिंह शेखावत ने जूही को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है. एक बार फिर जूही की सफलता पर लोगों ने जूही को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version