जमुई: जिले के बरहट प्रखंड में कार्यरत साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) के कनीय अभियंता अनिष कुमार ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, गाली-गलोज करने और जान से मारने की धमकी दिये जाने को लेकर मलयपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मैं बरहट-मलयपुर में विद्युत विभाग में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत हूं.
बीते 22 जून को करीब साढ़े ग्यारह बजे दिन में शिव साईं मेटल प्रोडक्ट्स कम्पनी लिमिटेड में कार्यरत गौरव कुमार ने मेरे मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौज करते हुए धमकी भरे लहजे में मुझसे बोला कि अगर मेरा काम नहीं करते हो तो तुझे बर्बाद कर दूंगा. उन्होंने बताया कि मैं बिजली व्यवधान का निरीक्षण करते हुए नरसोता गांव के समीप पहुंचा तभी गौरव कुमार अपने दो अन्य साथियों के साथ आया और मेरा रास्ता रोकते हुए हाथापाई कर दिया.
इस दौरान भी उसने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए मुझे अपमानित किया और धमकी दिया. जेई श्री कुमार ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं के घर मीटर लगाने के दौरान गौरव कुमार के द्वारा अवैध उगाही किया जाता है जिससे विद्युत विभाग की बदनाम होती है और अब गौरव कुमार षड्यंत्र रचकर विभाग को बदनाम करने की साजिश कर रहा है.
कनीय अभियंता ने मामले में कार्रवाई करने की मांग किया है. इस बाबत पूछे जाने पर मलयपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामला दर्ज छानबीन किया जा रहा है.