सिकंदरा. थाना क्षेत्र के शिवडीह मुसहरी से बीते रविवार की देर रात तीन नकाबपोश अपराधियों ने घर में घुसकर 14 वर्षीय किशोर का अपहरण कर लिया. वहीं पीड़ित परिवार से 10 लाख फिरौती की भी मांग की. अपहरण के दौरान अपराधियों के लाये गये दो बम अपहृत के घर पर ही छूट गये. मामले को लेकर अपहृत किशोर की मां काशी देवी ने पुलिस को सूचना दी. मंगलवार को जिला से आये बम निरोधक दस्ते ने दोनों बम को डिफ्यूज किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि शिवडीह मुसहरी निवासी स्व प्रसादी मांझी के 14 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार का अपहरण किया गया है. अपहृत की मां गांव में ही राशन की दुकान चलाती है. पीड़ित काशी देवी के बयान के मुताबिक, रविवार की रात्रि तीन नकाबपोश अपराधी घर का दरवाजा खटखटाने लगे. पूछने पर कहा कि चाची हमें गुटखा व सिगरेट लेना है. दरवाजा खोलते ही सभी नकाबपोश अपराधी घर में घुस गये. दूसरे कमरे में सोये हुए मेरे 14 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार को उठा लिया. इस दौरान अपराधियों ने प्लास्टिक में बंधा बम कमरे में रख दिया. इस दौरान अपराधियों ने कहा कि 10 लाख फिरौती देने के बाद तुम्हारे बेटे को रिहा करेंगे. इसके साथ ही हल्ला करने पर घर वालों को बम से उड़ाने की भी धमकी दी. घटना की सूचना पाकर सिकंदरा थानाध्यक्ष ने बम निरोधक दस्ता को बुलाया. सुरक्षा को लेकर सभी परिवार को घर से निकाल कर घर में ताला लगा दिया गया. सोमवार की सुबह दोनों बम को खुले स्थान पर ले जाकर डिफ्यूज करने की कोशिश की गयी. डिफ्यूज नहीं होने पर केरोसिन तेल डाल कर बम को विस्फोट कराया गया. अपहृत की मां काशी देवी का कहना है कि 14 नवंबर को राजाडीह गांव निवासी सदानंद यादव ने मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी. सदानंद यादव के पुत्र अजय यादव ने पूर्व में गाली गलौज की थी. इसे लेकर मैंने थाने में केस किया था. महिला ने कहा कि मैं फेकन मिस्त्री के खेत में खेती करती हूं. इसके हिस्सेदार नरेश शर्मा ने शनिवार को धमकी देकर बोला था कि पहले मेरे खेत में लगे धान की कटाई करो, नहीं तो अच्छा नहीं होगा. इसीलिए महिला ने पुलिस के समक्ष दोनों व्यक्ति पर अपहरण करने की आशंका जतायी है. पुलिस का कहना है कि दोनों बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल किशोर को सकुशल बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है