6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरारी पाण्डेय को दिया गया ज्योतिष शिरोमणि अवार्ड

त्रयोदश पूर्वांचल ज्योतिष सम्मेलन में जमुई जिले के मलयपुर गांव निवासी प्रसिद्ध ज्योतिर्विद मुरारी पांडेय को उनके ज्योतिष तंत्र, वास्तु एवं सामुद्रिक शास्त्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ज्योतिष शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित किया गया.

जमुई. पूर्वांचल ज्योतिष संस्थान, रांची द्वारा बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर में बीते 19 से 21 जुलाई 2024 तक तीन दिवसीय त्रयोदश पूर्वांचल ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस प्रतिष्ठित आयोजन में देशभर के विभिन्न राज्यों के विद्वान ज्योतिषी शामिल हुए थे. सम्मेलन के दौरान जमुई जिले के मलयपुर गांव निवासी प्रसिद्ध ज्योतिर्विद मुरारी पांडेय को उनके ज्योतिष तंत्र, वास्तु एवं सामुद्रिक शास्त्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ज्योतिष शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित किया गया. जिससे क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है. मुरारी पांडेय ने बताया कि यह अवार्ड पूर्वांचल ज्योतिष संस्थान के सचिव किशन माहेश्वरी ने प्रदान किया है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष अयोध्या में “महर्षि बाल्मीकि अवार्ड ” से भी मुझे नवाजा गया था. इसके अलावा मुझे द्वारिका, जगन्नाथपुरी, गंगोत्री और हरिद्वार में भी सम्मानित किया जा चुका है. इस सम्मेलन में शामिल विद्वानों ने ज्योतिष विज्ञान की गूढ़ताओं पर चर्चा की और अपनी विशेषज्ञता साझा की, जिससे उपस्थित लोग अत्यधिक लाभान्वित हुए. सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए पूर्वांचल ज्योतिष संस्थान की प्रशंसा की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें