9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर निकाली कलश शोभायात्रा

24 मई से 1 जून तक नौ दिवसीय श्रीश्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन

जमुई.

जिले के सिकंदरा प्रखंड के बल्लोपुर गांव में आयोजित श्रीश्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को हाथी घोड़े के साथ निकली भव्य कलश शोभायात्रा सिकंदरा प्रखंड के कुमार गांव स्थित मां नेतुला मंदिर पहुंची. कलश शोभायात्रा में 1100 सुहागिन महिलाएं व कुंवारी कन्याएं ने माथे पर कलश धारण कर श्रद्धालुओं के साथ बल्लोपुर गांव स्थित यज्ञस्थल से पांच किलोमीटर की दूरी तय कर मां नेतुला मंदिर परिसर पहुंचीं. वहीं मंदिर परिसर स्थित सरोवर से कलश में पवित्र जल भर कर पुनः यज्ञ स्थल के लिए प्रस्थान किया. भव्य कलश शोभायात्रा में ढोल नगाड़े, राजस्थानी ढोल, हाथी, घोड़े के साथ श्रद्धालु थिरकते हुए काफी उत्साह में थे. विदित हो कि 24 मई से 1 जून तक नौ दिवसीय श्रीश्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है. सनातन धर्म महासभा बिहार के अध्यक्ष सह आचार्य जगदेव जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित महायज्ञ में मुख्य यजमान की भूमिका बबलू सिंह एवं धर्मपत्नी मंजू देवी द्वारा निभायी जा रही है. महायज्ञ की अध्यक्षता कृष्णा यादवद्वारा की जा रही है. इस दौरान बल्लोपुर पंचायत के पूर्व मुखिया शिवेंद्र कुमार उर्फ डब्लू सिंह, मनोहर सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी, अजय कुमार सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.

रतनपुर में अखंड राम-नाम संकीर्तन का आयोजन

गिद्धौर.

प्रखंड के रतनपुर गांव में 24 घंटे के अखंड राम-नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. गांव में रामधुन आयोजन को लेकर माहौल भक्तिमय बना रहा. पूजा-स्थल पर महिला, पुरुष, बच्चे की भीड़ लगी रही. खराब मौसम के बावजूद लोगों ने इस अनुष्ठान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. यज्ञ मंडप में पूजन व दर्शन के लिए भीड़ लगी रही. बीते गुरुवार देर शाम हवन के साथ इसका समापन किया. रामधुन में रतनपुर सहित आसपास के कई गांव की कीर्तन मंडली ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण रणधीर साह, देवानंद साह, संजय साह, जितेंद्र साह, प्रमोद साह, अनोज साह, छोटेलाल साह, सुखदेव साह, पिंटू साह,गौतम साह, दिलीप साह, मुन्ना साह, सुरेंद्र साह, नीतीश साह,रोशन साह, सदानंद साह, परन साह मिथुन, दिनेश कुमार आदि ने सराहनीय योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें