22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागवत कथा को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा

सदर प्रखंड क्षेत्र के लखापुर गांव में शुक्रवार से शुरू हुए श्री मद्भागवत सप्ताह कथा को लेकर कलश शोभा यात्रा निकली गयी.

जमुई. सदर प्रखंड क्षेत्र के लखापुर गांव में शुक्रवार से शुरू हुए श्री मद्भागवत सप्ताह कथा को लेकर कलश शोभा यात्रा निकली गयी. कथा समिति के सदस्य विमल कुमार, बिट्टू सिंह, मुकेश सिंह, अनुज सिंह ,बबलू सिंह, कुकू सिंह, नीरज कुमार, अजय सिंह, त्रिपुरारी सिंह, कृष्णनंदन सिंह, भरत सिंह, पंकज सिंह, रंजीत सिंह, राहुल गांधी, गोलू सिंह, बिट्टू कुमार ,सोनी कुमारी, स्मृति कुमारी, सत्या कुमारी, साक्षी कुमारी, देवांशी, शिवांशी, शांभवी सहित उक्त कमेटी के अन्य सदस्य व ग्रामीणों ने बताया कि एक हजार एक कुंवारी कन्या व सुहागिन महिलाएं ने माथे पर कलश धारण कर शोभा यात्रा में शामिल हुईं. गांव के पूर्वी छोर में स्थित क्यूल नदी के पवित्र जल से कलश यात्रा निकाला गया. डीजे पर राधा श्याम के मनमोहक भजन व सभी भागवत प्रेमी के जय श्री सीता राम, जय श्री राधे श्याम के जयकारे से संपूर्ण वातावरण भक्ति की रस में डूब गया. कलश यात्रा में किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो इसे लेकर समिति के सदस्य मुस्तैद दिखे. कलश में जल लेकर सभी कलश धारी नदी तट से गांव के सभी मंदिर, ग्रामीण क्षेत्र के देवी देवता के स्थल का भ्रमण कर पुनः कथा स्थल में बने मंडप गए, जहां कथा समाप्ति के बाद कलश का विसर्जन किया जायेगा. समिति सदस्यों ने बताया कि बीते वर्ष 2023 में भी हमलोग ने क्षेत्र की सुख शांति को लेकर उक्त कथा करायी थी .

प्रथम दिन भागवत महात्म्य पर हुई चर्चा

श्री मद्भागवत कथा को लेकर कथा वाचक आचार्य शिवम पाण्डेय ने बताया कि प्रथम दिन श्री भागवत महात्म्य पर प्रवचन किया गया. उन्होंने कहा कि संसार का कोई दुःख नहीं है जिसका समाधान इस कथा से न हो. जब धुंधकारी जैसे पापी का उद्धार हो गया तो अन्य प्राणी क्या है. जरूरी है श्री गोकर्ण जैसा कथा वाचक हो. इस दौरान संगीत टीम के सदस्य का भरपूर सहयोग मिला. कार्तिक मास में इसकी महत्ता और भी अधिक है. कथा आगामी 15 नवंबर को हवन और भंडारे का साथ संपन्न होगी. कथा के मुख्य यजमान रौशन कुमार हैं.

कार्तिक उद्यापन को लेकर उरवा गांव में निकाली गयी कलश यात्रा

चकाई. प्रखंड के पेटरपहाड़ी पंचायत के उरवा गांव में आयोजित सात दिवसीय श्री श्री 108 कार्तिक उद्यापन सह श्रीमद् भागवत कथा को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसी के साथ यज्ञ का शुभारंभ भी हो गया.कलश शोभायात्रा में 51 महिला व कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया.कलश यात्रा ढोल नगाड़ों एवं गाजे-बाजे के साथ उरवा गांव स्थित यज्ञमंडप से कलश यात्रा शुरू हुई, जो पुरे गांव का भ्रमण करते हुए भलुआ स्थित जोरिया पहुंची. जहां विद्वान पड़ितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान के साथ कलश में जल भरा गया.उसके बाद गाजे-बाजे के साथ हाथों में ध्वजा लहराते धूमधाम के साथ कलश यात्रा शुरू की गई.वहां से कलश में जल भर कलश यात्रा पुन: भलुआ गांव होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची. कलश में लाये गये पवित्र जल से यज्ञ मंडप को पवित्र कर कलश का स्थपित किया गया. कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जय श्री राम एवं हर हर महादेव का जयघोष किया जा रहा था.जिससे जिधर से कलश यात्रा गुजरी उधर का माहौल पुरी तरह भक्तिमय हो गया.वही यज्ञ में यजमान के रूप में सुभाष राय एवं उनकी धर्मपत्नी बने हैं.यज्ञ के दौरान प्रतिदिन संध्या को श्रीधाम वृंदावन के प्रसिद्ध कथवाचक अनादि जी महाराज जी के द्वारा कथावाचक श्रद्धालुओं को सुनाएंगे.यज्ञ का आयोजन सुभाष राय की माँ सुनैना देवी के द्वारा किया गया हैं.वही प्रमोद राय ने बताया की कार्यक्रम 8 से 14 नवंबर तक चलेगा.इस अवसर पर राजीव रंजन पांडेय, मिथलेश राय,प्रमोद राय,रोहित राय, पंचानंद राय,पप्पू राय, देवानंद राय, परमानंद राय, रमेश कुमार सहित बड़ी संख्या मे श्रद्धालु शामिल थे.

कार्तिक उद्यापन में आठ दिनों तक बहेगी अध्यात्म की गंगा

सोनो. प्रखंड के दहियारी में शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा के साथ ही कार्तिक व्रतोद्यापन सह श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ. पत्रकार पंकज बरनवाल के घर आयोजित इस आध्यात्मिक कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को 101 कुंआरी कन्याएं और सुहागिन महिलाओं ने कलश को माथे पर लेकर गाजे बाजे के साथ दहियारी से बटिया स्थित झुमराज बाबा मंदिर के समीप प्रवाहित नदी तक पहुंचीं. आचार्य पंडित टुनटुन पांडेय व अन्य पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान से नदी का पवित्र जल कलश में लेकर वापस दहियारी पूजा स्थल पर वापस पहुंची. मुख्य यजमान कमला देवी के अलावे उनके पुत्र इंद्रदेव वर्णवाल, ओंकार वर्णवाल और पंकज वर्णवाल भी साथ थे. इस उद्यापन व श्रीमद् भागवत यज्ञ के दौरान परायण के साथ भक्त कथा श्रवण भी करेंगे. आठ दिनों तक अध्यात्म की गंगा बहेगी. 15 नवंबर को कार्यक्रम का पूर्णाहुति होगा. कलश यात्रा के दौरान झामुमो नेता ओंकार नाथ वर्णवाल, दीन दयाल वर्णवाल, मोहन वर्णवाल, लालू वर्णवाल, बिनोद वर्णवाल, रंजीत गौरव, शंभू वर्णवाल, बालकृष्ण वर्णवाल, पवन वर्णवाल, निलेश वर्णवाल, सुधीर वर्णवाल, विकास वर्णवाल, प्रमोद वर्णवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें