भगवान सूर्य की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा
लोक आस्था महापर्व छठ के अवसर पर भगवान सूर्य की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को इस्लामनगर सूर्यनारायण पूजा समिति के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकली गयी.
अलीगंज. लोक आस्था महापर्व छठ के अवसर पर भगवान सूर्य की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को इस्लामनगर सूर्यनारायण पूजा समिति के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकली गयी. कलश यात्रा क्षेत्र भ्रमण करते हुए बंचलवा तालाब पहुंची और जल भर कर पुन: इस्लामनगर गांव शिवधाम मंदिर परिसर में पहुंच कर सम्पन्न हुआ. इस दौरान छठ मैया के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था. पूजा समिति सदस्य राजेश मालाकार ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर इस्लामनगर शिवधाम परिसर में नव निर्मित मंदिर में भगवान सूर्य की मूर्ति का स्थापना किया जायेगा. इसे लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है. इस दौरान जिला परिषद सदस्या जयंती तरुण, शिक्षक नागेश्वर प्रसाद, प्रवीण राज भारती, इंद्रदेव प्रसाद, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार, मकेश्वर यादव, विनोद यादव, ब्रह्मदेव यादव, महेश्वर कुमार, अर्जुन प्रसाद, मनोज यादव, टिंकू यादव, चिंटू कुमार सहित सैंकड़ों की संख्या साथ-साथ चल रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है