सरौन. चकाई प्रखंड अंतर्गत जेरूआडीह गांव स्थित श्री श्री 108 काली मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा एवं श्री शतचंडी महायज्ञ के आयोजन को लेकर 16 जनवरी दिन गुरुवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त संबंध में जानकारी देते हुए यज्ञ समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद दुबे ने बताया कि श्री श्री 108 काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं श्री शतचंडी महायज्ञ के आयोजन को लेकर 16 जनवरी दिन गुरुवार को कलश शोभा यात्रा जेरूआडीह गांव से निकाली जाएगी एवं गांव स्थित यज्ञ मंडप पर स्थापना कर महायज्ञ प्रारंभ किया जायेगा. 17 जनवरी को मंडप प्रवेश और बेदी पूजन की जाएगी, 18 जनवरी को बेदी पूजन और विशेष अनुष्ठान, 19 जनवरी को मुख्य अनुष्ठान एवं पूर्णाहुति, 20 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है