अखंड रामधुन के लिए निकाली गयी कलशयात्रा, 201 महिलाएं हुईं शामिल

अरुणमाबांक पंचायत के डुमरो गांव से मंगलवार की सुबह 201 कुमारी कन्याएं एवं सुहागिन महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 10:10 PM

खैरा. अरुणमाबांक पंचायत के डुमरो गांव से मंगलवार की सुबह 201 कुमारी कन्याएं एवं सुहागिन महिलाओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. डुमरो गांव स्थित बजरंगबली मंदिर से कलश यात्री निकली जो नैयाडीह मैनीजोर कुरवा टॉड दुर्गा मंदिर होते हुए किऊल नदी के पवित्र हरणी कुड़वाटांड घाट पर पहुंची. जहां विद्वान पंडित सह आचार्य दिलखुश पांडेय एवं संजीत पांडेय ने कलश पूजन करवाया. कलश में जल संग्रह करने के बाद पंडितों ने वेद मंत्र उच्चारण किया और वहां से कलश यात्री पुनः अपने निर्धारित स्थान के लिए प्रस्थान किये. इस धार्मिक कार्यक्रम के यजमान राजदेव यादव व उनकी धर्मपत्नी गुड़िया देवी थी उनके ही सौजन्य से एवं ग्रामीणों के उत्साह और सहयोग से यह कार्यक्रम किया जा रहा है. कलश यात्रियों में डुमरो गांव के अलावे उटा पत्थर गांव की महिलाएं भी शामिल थी. यात्रियों के आगे आगे ढोल बाजा और गांव के युवक नाचते गाते चल रहे थे. जबकि कलश यात्री एवं गांव की अन्य महिलाएं देवी गीत गाती चल रही थी. इस कार्यक्रम के प्रति ग्रामीणों में काफी उत्साह था और सफल बनाने के लिए लोग प्रतिबद्ध थे दिलखुश पांडे ने श्रद्धालुओं से कहा कि अखंड राम धुन से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है और गांव में सुख शांति आती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version