11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांवर यात्रियों की सेवा के लिए रहें तत्पर

जिलाधिकारी ने कांवरिया सेवा शिविर का लिया जायजा

झाझा. जिलाधिकारी राकेश कुमार बुधवार की देर संध्या को सोनो- झाझा-जमुई मुख्य मार्ग पर सोहजना के समीप अवस्थित कांवरिया सेवा शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों को दी जाने वाली समुचित सुविधाओं व उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया. डीएम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी, अंचलाधिकारी निशा सिंह से कांवर यात्रियों के लिए मौजूद संसाधनों के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली.इसके साथ ही दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इस रूट से चलने वाले सभी कांवर यात्रियों की सेवा के लिए तत्पर रहें. किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं हो, इसका हमेशा ध्यान रखें. इस दौरान समुचित पेयजल, शौचालय, समुचित बेड, प्राथमिक चिकित्सा किट के अलावा अन्य संसाधन को आधुनिक तरीके से रखने का निर्देश दिया. डीएम ने इस दौरान सिविल सर्जन डॉ महेंद्र प्रसाद से स्वास्थ्य से संबंधित दी जाने वाली समुचित सुविधाओं की भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली व निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिक उपचार से संबंधित सभी तरह की दवा उपलब्ध होनी चाहिए. इसके साथ ही ग्लूकोज, स्लाइन व अन्य सुविधा भी कैंप में रखने क का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि यह मुख्य सड़क के बिल्कुल किनारे बना कैंप है. जिसमें सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य संबंधी बातों पर भी विशेष ध्यान देना है. उन्होंने 24 घंटा बिजली व अन्य सुविधाओं के बारे में भी दिशा- निर्देश दिया. मौके पर अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें