कांवरिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 14 घायल

चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर पटना मोड़ के समीप हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:39 PM

चंद्रमंडीह. थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर पटना मोड़ के समीप कांवरिया से भरे पिकअप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसपर सवार 14 लोग घायल हो गये. इसमें चार लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार एक पिकअप पर 17 लोग सवार होकर कांवर यात्रा के लिए बाबाधाम देवघर पहुंचे थे. कांवर यात्रा पूरी करने के बाद सभी वापस घर लौट रहे थे. रविवार की अहले सुबह पटना मोड़ के समीप पिकअप वाहन का ब्रेक फेल हो गया. इसके कारण गाड़ी असंतुलित होकर पलट गयी. दुर्घटना में दिलीप सहनी, अमीरी सहनी एवं संतोष पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि कुलदीप पासवान, दिलीप महतो, मनोज सहनी, रितेश कुमार, रामसेवक यादव, सुनील पासवान समेत 14 लोगों को चोट आयी है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रमंडीह पुलिस मौके पर पहुंची व सभी घायलों को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सभी को रेफर कर दिया गया. वहीं घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया.

सड़क पार करने के दौरान बाइक की ठोकर से वृद्ध घायल

जमुई. जमुई-लखीसराय मुख्य स्थित सतायन हाई स्कूल के समीप बाइक की ठोकर से एक वृद्ध घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने घायल वृद्ध को सदर अस्पताल लाया. घायल वृद्ध सदर थाना क्षेत्र के लखापुर गांव निवासी भागीरथ यादव है. बताया जाता है कि भागीरथ यादव अपने मवेशी को लेकर सतायन बांध की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सतायन हाई स्कूल के समीप सड़क पार कर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार बाइकसवार अनियंत्रित होकर ठोकर मारते हुए फरार हो गया. इससे वृद्ध घायल हो गये. इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version