शिविर में कांवरियों को मिलेगी चिकित्सा सुविधा
जमुई-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग एन एच 333 पर लक्ष्मीपुर बाजार स्थित राजकीय कन्या प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा सेवा शिविर लगाया गया है.
लक्ष्मीपुर. सावन मास में सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा नगरी देवघर में बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए लगने वाले श्रावणी मेला को लेकर प्रखंड होकर गुजरने वाले कांवरियों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए जमुई-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग एन एच 333 पर प्रखंड मुख्यालय से सटे लक्ष्मीपुर बाजार स्थित राजकीय कन्या प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर के प्रांगण में स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा सेवा शिविर लगाया गया है. शिविर में कांवरियों को 24 घंटे चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगी.रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डीके धुसिया ने बताया कि शिविर मै एक चिकित्सक के साथ एक नर्स तथा दो स्वास्थ कर्मी को लगाया है. शिविर में प्राथमिक उपचार के लिए बेड के साथ सभी दवाएं उपलब्ध कराई गयी है, ताकि कांवरियो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके. इसके साथ पीड़ित कांवरियों के साथ रहे लोगों को आराम करने की भी व्यवस्था भी शिविर में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है