बरहट. रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर की छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ट्रेनर पंकज कुमार ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत यहां के बच्चों को आत्मनिर्भर और शारीरिक रूप से सक्षम बनाने के लिए कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण 24 दिनों तक चलेगा. बच्चियों को नियमित व्यायाम, आत्मारक्षा, पंच, किक आदि का ट्रेनिंग दी जा रही है. प्रभारी प्राचार्य सलीम अंसारी ने कहा की कराटे के क्षेत्र में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए सुनहरा अवसर है. प्रशिक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का चयन किया जायेगा, जो अन्य स्कुल की छात्राओं को ट्रेनिंग देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है