जयंती पर याद किये गये भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर
भारत रत्न और समाजवादी नेता स्व. कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती जिलेभर में समारोह पूर्वक मनायी गयी.
जमुई. भारत रत्न और समाजवादी नेता स्व. कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती जिलेभर में समारोह पूर्वक मनायी गयी. जदयू पार्टी के पंचायत से लेकर जिला कार्यालय में नेता व कार्यकर्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जदयू के झाझा विधायक दामोदर रावत के निजी कार्यालय में जयंती समारोह जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में मनायी गयी. मौके पर चंद्रवंशी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर की देन है कि आज अति पिछड़ा समाज के लोग हर क्षेत्र में अपनी दमदार उपस्थिति को दर्ज करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर आज के समय में प्रासंगिक हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके सपनों को साकार कर रहे हैं. मौके पर पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत, जदयू नेता पंकज सिंह, अजय कुमार मंडल, विजय कुमार मंडल,दीपक कुमार, नुनु लाल शर्मा, संजय कुमार, रोशन कुमार,अरुण भारती, अरविंद कुमार राव, सौरभ कुमार, रंजीत रावत, अमरजीत कुमार, अरुण कुमार सिंह, मो किताबुल अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है