16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केडीएस कॉलेज गोगरी ने आरएस कॉलेज तारापुर को हराया

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच बुधवार को केडीएस कॉलेज गोगरी ने आरएस कॉलेज तारापुर को 112 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया.

जमुई. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच बुधवार को केडीएस कॉलेज गोगरी ने आरएस कॉलेज तारापुर को 112 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया. सुबह टॉस आरएस कॉलेज तारापुर ने जीता तथा क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. केडीएस कॉलेज गोगरी ने गोलू कुमार के शतकीय प्रहार की बदौलत निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 224 रन बनाए. उसकी ओर से गोलू कुमार ने 109 रन, फूलेशानंद ने 34 रन तथा आकाश ने 27 रन बनाए. तारापुर की ओर से प्रियानंद ने दो विकेट तथा आनंद ने एक विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर एस कॉलेज तारापुर के विकेट निरंतर अंतराल पर गिरते रहे और पुरी टीम 20.02 ओवर में 112 रन बनाकर आउट हो गयी. उसकी ओर से सुमित ने 21 रन तथा प्रियानंद ने 19 रन बनाए. गोगरी की ओर से गोलू कुमार ने पांच विकेट तथा गंभीर कुमार ने तीन विकेट हासिल किया. इस तरह केडीएस कॉलेज गोगरी 112 रनों से विजय घोषित किया गया. मैच में अंपायर की भूमिका में गौरीशंकर पाल तथा संदीप कुमार थे, जबकि स्कोरर का काम सुमन कुमार ने किया. मौके पर केकेएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रो चंद्रमा सिंह, डॉ डीके गोयल, जीएस पासवान, अनिद्य सुंदर पोली, दीपक कुमार, कैलाश पंडित, सरदार राम, सुनील कुमार, बटेश्वर यादव, कृष्णागिरी, निरंजन सिंह, जिला क्रिकेट संघ के सचिव इमरान अख्तर खान समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें