11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर परिसर में बैच लगे 21 वॉलंटियरों को तैनात रखें

दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शुक्रवार को चकाई थाना में शांति समिति की बैठक हुई.

चकाई. दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शुक्रवार को चकाई थाना में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ राजेश कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने पूजा समितियों से अपील की कि मंदिर प्रांगण में कम से कम 21 वॉलंटियर बैच के साथ तैनात रखें. वहीं सप्तमी से ही विधि व्यवस्था संभालने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेंगे. महिला पुलिस को भी रहेगी. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान काई चौक. गोला मध्य विद्यालय एवं खास चकाई रोड में गोला मोड़ के पास बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोक दिया जायेगा. उन्होंने पूजा समिति सदस्यों को मूर्ति विसर्जन के दौरान सावधानी बरतने को कहा. सीओ राजकिशोर साह ने कहा कि मेला परिसर एवं मंदिर के आस पास सीसीटीवी कैमरा लगाना. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि पूजा करने तथा मेला घूमने आने वाले छोटे-छोटे बच्चों के पैकेट में उसका नाम उसके पिता का नाम, मोबाइल नंबर लिख कर रख देना है. उन्होंने कहा कि अफवाह पर ध्यान न दें. किसी तरह कि परेशानी हो तो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें. मौके पर अवर निरीक्षक लाल बाबू, अखिलेश कुमार, शैलेश कुमार, राजीव रंजन पांडेय, शालीग्राम पांडेय, भुनेश्वर पासवान, कन्हैया लाल गुप्ता, अमित दुबे, प्रहलाद रावत, नकुल यादव, मिथलेश राय, कारू राय, नरसिंह पासवान, राजेश पासवान, संजय गुप्ता, शंभू केशरी, ओंकार राय, सुनील शुक्ला, मो मुमताज़, गुड्डू राय, राजीव पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें