खैरा के मजदूर की महाराष्ट्र में हुई मौत
सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद आया शव, परिजनों में पसरा मातम
खैरा. थाना क्षेत्र के जीतझिंगोई के रहने वाले एक मजदूर की महाराष्ट्र के नागपुर में मौत हो गयी. वह शुक्रवार को सड़क हादसे का शिकार हो गया, तथा उसे बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद जब उसका शव गांव लाया गया तो वहां मौजूद इसके परिजनों में मातम पसर गया. उसका शव घर लाये जाने के साथ ही भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी. जानकारी के अनुसार खैरा थाना क्षेत्र के जीतझिंगोई गांव का रहने वाला 50 वर्षीय मो सज्जाद, पिता मो हैदर महाराष्ट्र के नागपुर में रहकर मजदूरी का काम करता था. शुक्रवार को वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया तथा उसकी मौत हो गई. घटना के बाद शव रविवार को घर लाया गया. शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहां भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. परिजनों के करुण विलाप से माहौल काफी गमगीन हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि मो सज्जाद अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था तथा उसके असामयिक मौत से उसके परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. उन्होंने बताया कि वह नागपुर में एक गैराज में काम करता था तथा अपने परिवार का भरण पोषण करता था. शुक्रवार को वह किसी काम के लिए घर से निकला था. इसी दौरान वह किसी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया था और उसकी मौत हो गयी. रविवार को उसके शव को सुपुर्द ए खाक भी कर दिया गया. ग्रामीणों ने मजदूर के परिवार को प्रशासन के द्वारा आर्थिक मुआवजा दिये जाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है