9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुर्माना वसूलने के मामले में दूसरे स्थान पर रहा खैरा थाना

गाड़ियों से वसूला गया एक लाख रुपये से भी अधिक जुर्माना

खैरा. पुलिस बिना समुचित कागजात व बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में खैरा थाना में पिछले एक माह में करीब एक लाख रुपये से भी अधिक का जुर्माना वसूला गया है. प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष दुर्गेश दीपक ने बताया कि जून महीने में खैरा थाना से करीब एक लाख तीस हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है, जो विभिन्न वाहन चालकों से वसूला गया है. प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि ट्रैफिक थाने के बाद खैरा थाने ने ही सबसे अधिक जुर्माना वसूला है. उन्होंने कहा कि एक महीने में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया गया है. इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट, कागजात इत्यादि की जांच की गयी है. जबकि चार पहिया वाहन चालकों के सीट बेल्ट, कागजात सहित अन्य चीजों की जांच की गयी. और इसी दौरान यह जुर्माना वसूल किया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि आगे भी लगातार जांच अभियान जारी रहेगा तथा जुर्माना वसूल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग घर से हेलमेट पहन कर ही बाहर निकलें, अन्यथा उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें