वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खैरा की टीम ने 2-0 से दर्ज की जीत
सशस्त्र सीमा बल की 16वीं बटालियन ए समवाय परासी और जमुई कोर्ट के अधिवक्ता शिशुपाल कुमार सिंह के संयुक्त तत्वावधान में वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया गया.
खैरा. सशस्त्र सीमा बल की 16वीं बटालियन ए समवाय परासी और जमुई कोर्ट के अधिवक्ता शिशुपाल कुमार सिंह के संयुक्त तत्वावधान में वॉलीबॉल खेल का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम कमांडेंट अनिल कुमार पठानिया के निर्देशानुसार कंपनी कमांडर निरीक्षक राजीव नारायण कुमार के नेतृत्व में आयोजित हुआ. प्रतियोगिता में खैरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से जीत दर्ज की. इस मौके पर श्री अन्न के व्यंजनों की एक लघु प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें इसके महत्व और लाभों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के जवानों, स्थानीय पुलिस और करीब 50 ग्रामीणों ने भाग लिया. कंपनी कमांडर राजीव नारायण कुमार ने कहा कि एसएसबी के जवान सिर्फ सुरक्षा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. नक्सल प्रभावित गांवों में सुविधाएं उपलब्ध कराने और जनकल्याणकारी कार्यों के चलते एसएसबी के प्रति जनता का विश्वास लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरणा मिलती है और सुरक्षा बलों व स्थानीय लोगों के बीच संबंध मजबूत होते हैं. मौके पर खैरा टीम के दीपक कुमार, वरुण मिश्रा, नीतीश कुमार, निखिल कुमार, सप्तऋषि, अनिमेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है