अपहृत लड़की को चंडीगढ़ से किया बरामद
47 दिन बाद खैरा पुलिस को मिली सफलता
खैरा. खैरा पुलिस ने 47 दिनों से लापता एक नाबालिग को चंडीगढ़ से बरामद किया है. लड़की के पिता ने 14 जुलाई को अपने पुत्री के लापता होने के बाद थाने में आवेदन देकर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे चंडीगढ़ से बरामद किया है. नाबालिग के पिता थाना में दिये आवेदन में बताया था कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री अपने मामा की शादी में मंझगांय आयी थी, जहां से वो लापता हो गयी थी. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, परंतु कुछ पता नहीं चला. अगले दिन ग्रामीणों से उन्हें यह जानकारी मिली थी कि गिद्धौर थाना क्षेत्र के मौरा गांव निवासी पिंटू कुमार ने उसका अपहरण कर लिया है. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए खैरा पुलिस ने उसे चंडीगढ़ से बरामद किया है. बताया गया कि नाबालिग को बयान के लिए न्यायालय ले जाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है