जमुई. मुख्यालय से सटे काकन गांव के शिव भक्त किशोरी महतो पिछले 28 सालों से लगातार डाक बम बनकर देवघर जाते हैं और भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं. उन्होंने बताया कि पहले तो काफी समय तक वे पैदल बोल बम के रूप में देवघर जाते थे, लेकिन 1996 से लगातार डाक बम बनकर देवघर जा रहे हैं और बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले 15 से 18 घंटे लगते थे, लेकिन अब सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर जाने में 18 से 19 घंटे लग जाते हैं. किशोरी ने कहा कि यह सब बाबा भोलेनाथ की कृपा का फल है कि सभी लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. सभी कष्टों से त्रिविध ताप से और दुखों से मुक्ति मिलती है. सावन मास भगवान शिव को सबसे अधिक प्रिय है, यह उनकी कृपा का फल है कि पिछले 28 वर्षों से कभी कोई विघ्न मेरी इस यात्रा में नहीं आया. इस बार भी वे देवघर जाने की तैयारी में जुट गए हैं और शीघ्र ही सुल्तानगंज से जल भरकर डाक बम के रूप में देवघर जाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है