कोशी कॉलेज खगड़िया को हरा केकेएम जमुई बना विजेता
फाइनल में केकेएम कॉलेज जमुई की टीम ने कोशी कॉलेज खगड़िया टीम को 88 रनों से पराजित कर ट्राॅफी पर कब्जा जमाया.
जमुई. विगत कई दिनों से केकेएम कॉलेज मैदान पर खेले जा रहे मुंगेर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन बनने का गौरव जमुई को हासिल हुआ है. शनिवार को खेले गये फाइनल में केकेएम कॉलेज जमुई की टीम ने कोशी कॉलेज खगड़िया टीम को 88 रनों से पराजित कर ट्राॅफी पर कब्जा जमाया. टॉस कोशी कॉलेज खगड़िया की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. जमुई टीम के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी करते 206 रनों का स्कोर खड़ा किया. जमुई टीम की ओर से बल्लेबाज विशाल ने 41 रन, सौरभ चौहान ने 33 रन, मयंक मेहता ने 24 रन, उत्सव सिंह ने 20 रनों का योगदान किया. कोशी कॉलेज खगड़िया टीम की ओर से गेंदबाज राजा और अजीत ने दो-दो विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोशी कॉलेज खगड़िया टीम के खिलाड़ी कभी भी मुकाबले में दिखाई नहीं दी और 25.01 ओवर में ऑल आउट होकर मात्र 120 रन बना सकी. खगड़िया टीम की ओर से बल्लेबाज हर्षित आनंद ने 63 रन, निखिल ने 11 रनों का योगदान किया. केकेएम कॉलेज जमुई टीम की ओर से गेंदबाज अमित कुमार पासवान ने पांच विकेट, अमन कुमार सिंह ने तीन विकेट हासिल किया. मैच में अंपायर की भूमिका में गौरीशंकर पाल व संदीप रावत थे जबकि स्कोरर का काम सुमन कुमार ने किया. इस दौरान केकेएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ चंद्रमा सिंह, जिला क्रिकेट संघ के सचिव इमरान अख्तर खान, स्पोर्ट्स काउंसिल के सदस्य के साथ-साथ दर्जनों छात्र-छात्रा व खेलप्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है