सोनो मंदिर में 22 जनवरी को होगी बाबा कोकिलचंद की प्राण प्रतिष्ठा

बाबा कोकिलचंद के सोनो स्थित मंदिर में आगामी 22 जनवरी को बाबा कोकिलचंद की प्राण प्रतिष्ठा होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 9:04 PM

सोनो. बाबा कोकिलचंद के सोनो स्थित मंदिर में आगामी 22 जनवरी को बाबा कोकिलचंद की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके लिए तीन दिनों के आध्यात्मिक कार्यक्रम का प्रारंभ 20 जनवरी को कलश यात्रा के साथ होगा. उक्त निर्णय गुरुवार की रात मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की एक अहम बैठक में लिया गया. बैठक में ही प्राण प्रतिष्ठा आयोजन की तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ धूमधाम से किया जाएगा. कार्यक्रम 20 जनवरी से प्रारंभ होगा और 22 जनवरी को पूर्ण होगा. 20 जनवरी को कलश यात्रा होगी जबकि 21 को अधिवास पूजा होगा. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा और मां ब्रह्म देवी की पूजा का आयोजन होगा. कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए आयोजन समिति के द्वारा प्रसाद की व्यवस्था रहेगी. कार्यक्रम की सफलता और भव्यता के लिए लोगों से आर्थिक सहयोग की भी अपील की गई. मौके पर विनोद पांडेय, संजय पांडेय, हरगोरी राय, मोनू पांडेय, बमबम पांडेय, ललन राय, महेंद्र रजक, नथुनी राय, ओपी राय, आनंद वर्मा, लभित कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version