तुलसीटांड़ के पास कोलकाता- दरभंगा ट्रेन का इंजन हुआ फेल

आसनसोल मंडल अंतर्गत झाझा- जसीडीह मुख्य रेल खंड पर अप लाइन में परिचालन हुआ बाधित

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 10:02 PM

झाझा. आसनसोल मंडल अंतर्गत झाझा-जसीडीह मुख्य रेल खंड के तुलसीटांड़ के समीप कोलकाता- दरभंगा एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया. इस कारण अप लाइन में परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया. इंजन के फेल हो जाने के कारण उसके पीछे चल रही हावड़ा -हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस, सियालदह- अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस, हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के अलावा जसीडीह-पटना ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया. स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी ने बताया कि आसनसोल मंडल क्षेत्र में ट्रेन का इंजन फेल होने के कारण अब तक कोई अग्रतर सूचना नहीं मिली है. लेकिन अपलाइन पर परिचालन बाधित है. इससे उक्त ट्रेन के पीछे चलने वाले कई ट्रेनों के परिचालन में देरी होने की आशंका है.

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए झाझा होकर गुजरने वाली ट्रेनों का बदलेगा मार्ग: झाझा.

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के रुड़की-देवबंद सेक्शन को चालू करने से पूर्व इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य होगा. इसको लेकर 27 जून से आगामी 03 जुलाई तक कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी डी दत्त ने बताया कि 12326 नंगल डैम-कोलकाता गुरुमुखी एक्सप्रेस आगामी 29 जून को, 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस 27 जून को और 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस आगामी 02 जुलाई को सहारनपुर-मेरठ सिटी-मुरादाबाद के रास्ते चलेगी. उन्होंने बताया कि 12318 अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस आगामी 28 जून और 02 जुलाई को, वहीं 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस आगामी 30जून को नजीबाबाद में स्टॉपेज को छोड़कर सहारनपुर-मेरठ सिटी-मुरादाबाद के रास्ते चलेगी. उन्होंने बताया कि संबंधित स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version