जमुई. जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज परिसर में मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच मंगलवार को कोशी कॉलेज खगड़िया और डीएसएम कॉलेज झाझा के बीच खेला गया. टॉस जीतकर कोशी कॉलेज खगड़िया की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी डीएसएम कॉलेज झाझा की टीम ने 29.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 142 रन बनाये. इसमें खिलाड़ी अभिषेक मणि 46 रन और प्रियांशु रंजन ने 28 रन की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोशी कॉलेज खगड़िया ने 18.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 147 रन बना लिये. कोशी कॉलेज के तरफ से हर्षित आनंद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी पूरा कर नाबाद रहे. इस प्रकार से कोशी कॉलेज खगड़िया की टीम ने डीएसएम कॉलेज झाझा को सात विकेट से हरा दिया. अतिथियों के द्वारा शानदार शतक जड़ने वाले हर्षित आनंद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. कोशी कॉलेज की ओर से खिलाड़ी प्रियांशु और अभिजीत ने दो-दो विकेट हासिल किया जबकि झाझा की ओर से खिलाड़ी प्रियांशु रंजन, मोहन कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किया. मौके पर अंपायर की भूमिका गौरी शंकर पाल और संदीप रावत ने निभाया जबकि स्कोरल सुमन कुमार कर रहे थे. मौके पर केकेएम कॉलेज खेल परिषद के अध्यक्ष के रूप में डा सत्यार्थ प्रकाश, सचिव डॉ अनिंदो सुंदर पोली, रणविजय सिंह, डॉ डीके गोयल, जीएस पासवान, दीपक कुमार, कैलाश पंडित, सरदार राम, कृष्णा गिरी, बटेश्वर यादव, शैलेश कुमार, अरविंद कुमार सिंह, कीर्तन कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिंह व जिला क्रिकेट संघ के सचिव इमरान अख्तर खान समेत दर्जनों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है