कोसी कॉलेज ने जेआरएस कॉलेज को नौ विकेट से हराया
मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में जेआरएस कॉलेज जमालपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना सभी विकेट खो कर सिर्फ 62 रन ही बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोसी कॉलेज खगड़िया की टीम ने मात्र 6.4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को साहिल कर फाइनल में अपनी जगह बनायी.
जमुई. मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में जेआरएस कॉलेज जमालपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपना सभी विकेट खो कर सिर्फ 62 रन ही बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोसी कॉलेज खगड़िया की टीम ने मात्र 6.4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को साहिल कर फाइनल में अपनी जगह बनायी. टॉस जेआरएस कॉलेज जमालपुर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. उसके सभी बल्लेबाज मात्रा 16.01 ओवर में 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गये. जेआरएस कॉलेज के खिलाड़ी गौरव कुमार ने सर्वाधिक 12 रन बनाये, जबकि खिलाड़ी अंबुज यादव ने नौ रनों का योगदान दिया. कोसी कॉलेज खगड़िया की ओर से खिलाड़ी अमन ने तीन विकेट, हेमंत ने दो विकेट, हर्षित आनंद ने दो विकेट हासिल किये. छोटे-से लक्ष्य को हासिल करने उतरी कोसी कॉलेज खगड़िया की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उसकी ओर से खिलाड़ी हर्षित आनंद ने नाबाद 40, खिलाड़ी निखिल ने नाबाद 22 रन बनाये. इस तरह से कोसी कॉलेज की टीम ने मात्र 6.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाकर मैच को जीत लिया. जेआरएस कॉलेज जमालपुर की ओर से खिलाड़ी गौरव कुमार ने एकमात्र विकेट हासिल किया. अब कोसी कॉलेज खगड़िया टीम का मुकाबला शनिवार 26 अक्तूबर को केकेएम कॉलेज जमुई टीम के साथ फाइनल में होगा. मैच में अंपायर की भूमिका गौरी शंकर पाल व संदीप रावत ने निभाया, जबकि स्कोरर के रूप में सुमन कुमार थे. इस दौरान केकेएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ चंद्रमा सिंह, डॉ डीके गोयल, डॉ जीएस पासवान, डॉ अनिंद्य सुंदर पोली, डॉ दीपक कुमार, कैलाश पंडित, सरदार राम, कृष्णगिरी, बटेश्वर यादव, शैलेश कुमार, अरविंद कुमार, कीर्तन कुमार सिंह, निरंजन कुमार सिंह, जिला क्रिकेट संघ के सचिव इमरान अख्तर खान समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है