सोनो के सोना हैं कुंदन व दीपिका- अरुण देव
बीपीएससी की 69वीं परीक्षा में अच्छे रैंक से सफलता हासिल करने वाले प्रखंड के सोनो निवासी कुंदन कुमार व तिलवरिया निवासी दीपिका भारती को सोनो में सम्मानित किया गया.
सोनो. बीपीएससी की 69वीं परीक्षा में अच्छे रैंक से सफलता हासिल करने वाले प्रखंड के सोनो निवासी कुंदन कुमार व तिलवरिया निवासी दीपिका भारती को सोनो में सम्मानित किया गया. प्रखंड मुख्यालय सोनो बाजार स्थित लक्ष्मी मैरेज हॉल में बीते मंगलवार की देर शाम सोनो बाजार के युवाओं की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बाजार निवासी शिक्षाविद लक्खीनारायण मोदी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में कुंदन व दीपिका के साथ उनके परिवार सदस्य के अलावे क्षेत्र के शिक्षाविद, समाजसेवी व गणमान्य लोग उपस्थित हुए. मौके पर दोनों के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन कामदेव सिंह ने किया. अपने अध्यक्षीय संबोधन में लक्खीनारायण मोदी ने दोनो को आशीष देते हुए बधाई दी. बताते चलें कि कुंदन 41 वां रैंक लाकर बड़े प्रशासनिक पदाधिकारी बनेंगे तो वहीं दीपिका 179 वां रैंक लाकर राजस्व पदाधिकारी बनेगी. इस अवसर पर कन्हाई भगत, अशोक गुप्ता, बैकुंठ वर्मा, रसिक चतुर्वेदी, दीनदयाल वर्णवाल, कपिल भगत, इंद्रदेव भगत, मुन्ना वर्णवाल, राकेश भगत, संतोष भगत, अवधेश वर्णवाल, विवेक वर्णवाल, उमेश वर्णवाल, रितेश वर्णवाल, सोनू वर्णवाल, परिमल वर्णवाल, इंद्रदेव भगत, मनकेश्वर शर्मा, सुभाष शर्मा, अजय गुप्ता, प्रदीप वर्णवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
लक्ष्य मिलने तक विश्राम नहीं करना है-
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अरुण देव राय ने दोनों बच्चों के माता पिता सहित कार्यक्रम के आयोजनकर्ता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि सही मायने में माता पिता बच्चों के बेहतर शिक्षक होते हैं. डॉ एमएस परवाज ने कहा कि वास्तव में ये दोनों सोनो का सोना है. रंजीत सिंह ने दिनकर की कविता का हवाला दिया और दोनों को कहा कि लक्ष्य तक पहुंचने से पहले विश्राम नहीं करना है. संजय पांडेय ने कहा कि जब जन्म जन्मांतर का पुण्य उदित होता है तब ऐसी सफलता मिलती है. समंजय पांडेय ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. काजल सिंह ने कहा कि बिहार के सर्वाधिक प्रतिष्ठित परीक्षा बीपीएससी में इतनी बेहतर सफलता पाने के लिए दोनों को बधाई.
कुंदन व दीपिका ने व्यक्त किया आभार
सम्मान पाकर प्रसन्न कुंदन व दीपिका ने सभी गणमान्यों और आयोजनकर्ता को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया. कुंदन ने कहा कि सफलता में अभिभावक व गुरुजनों का सहयोग रहा. असफलता के दौर से गुजरा लेकिन निराश नहीं हुआ. परीक्षा की तैयारी में लगे भाई बहनों को मार्ग दर्शन कर उन्हें प्रेरित करूंगा. दीपिका ने कहा कि मम्मी पापा का बहुत स्पोर्ट मिला. ऐसे आयोजन हमें प्रेरित करते है. माता पिता अपनी बेटियों पर भरोसा रखें और मोटिवेट करें ताकि बेटियों के सपने को पंख लग सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है