बैजला गांव के कुंदन बने राजस्व पदाधिकारी

बैजला गांव निवासी इंद्रदेव प्रसाद यादव व मालती कुमारी का पुत्र कुंदन कुमार बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा पास कर राजस्व पदाधिकारी बनने पर परिवार के सदस्यों में खुशी है

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 9:39 PM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के सर्किल नंबर एक स्थित बैजला गांव निवासी इंद्रदेव प्रसाद यादव व मालती कुमारी का पुत्र कुंदन कुमार बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा पास कर राजस्व पदाधिकारी बनाने पर परिवार के सदस्यों में खुशी है. पिता इंद्रदेव प्रसाद यादव ने बताया कि कुंदन कुमार बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का था. वर्ग 6 में उसने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में प्रवेश पाया और सिमुलतला विद्यालय से दसवीं की परीक्षा 95.6 प्रतिशत लाया था. कुंदन के राजस्व पदाधिकारी बनने पर पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर रावत, केएसएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो रामावतार सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष संजय यादव, समाजसेवी राजीव प्रसाद यादव उर्फ गुड्डू यादव, शिक्षक उमेश प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया बिंदु यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र यादव समेत अन्य लोगों ने बधाई दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version