17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनो के कुंदन को बीपीएससी में मिला 41वां रैंक

प्रखंड मुख्यालय सोनो बाजार निवासी सब्जी विक्रेता कपिल देव भगत के पुत्र कुंदन कुमार ने 69 वीं बीपीएससी परीक्षा में बेहतर सफलता हासिल की है.

सोनो. प्रखंड मुख्यालय सोनो बाजार निवासी सब्जी विक्रेता कपिल देव भगत के पुत्र कुंदन कुमार ने 69 वीं बीपीएससी परीक्षा में बेहतर सफलता हासिल की है. 41 वां रैंक लाने पर उन्हें वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारी का पद मिला है. दिल्ली में कर्मचारी राज्य बीमा निगम में सहायक प्रशाखा अधिकारी के रूप में कार्यरत कुंदन का बीपीएससी में यह चौथा प्रयास था. 67 वीं परीक्षा में इंटरव्यू में उन्हें निराश होना पड़ा था लेकिन उन्होंने हार नहीं माना और तैयारी करते रहे. सोनो से मैट्रिक व इंटर करने के बाद उन्होंने पटना से ग्रेजुएशन कर इग्नू से एमए किया. परिवार में आर्थिक संघर्ष के कारण उन्होंने ईएसआईसी में सहायक पद पर कार्य करना प्रारंभ किया और साथ में अपनी मंजिल पाने के प्रयास में भी लगे रहे. ग्रामीण बताते हैं कि सब्जी बेचकर घर का संचालन करने वाले सामान्य परिवार का यह मेधावी लड़का ने यह साबित किया कि कम संसाधन, अर्थाभाव और कोई भी परिस्थिति प्रतिभा को नहीं रोक सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें