छोटे व सीमांत किसानों के लिए कार्य कर रहा कृषि विज्ञान केंद्र : सुमित

किसानों के जीविकोपार्जन में पशुधन की अहम भूमिका

By Prabhat Khabar Print | June 10, 2024 9:49 PM

जमुई. कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से तैयार की गयी पशुओं की विभिन्न इकाइयों का प्रदर्शन सोमवार को किया गया. प्रदर्शन कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र जिले के छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए कार्य कर रहा है जो सराहनीय है. उन्होंने कहा कि जमुई जैसे जिले में जहां अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसानों की बहुलता है. किसानों के जीविकोपार्जन में पशुधन की अहम भूमिका है. पशुधन में भी छोटे पक्षी जैसे मुर्गी, छोटे पशु जैसे बकरी, सूअर आदि आते हैं. कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा इन तीनों पशु पक्षियों पर अलग-अलग प्रदर्शन इकाइयों का निर्माण कर आम जन को समर्पित किया है. मुझे बेहद खुशी है कि जमुई जिले के आदिवासी समाज के छोटे किसान जो सूअर पालन एवं बकरी पालन कर अपने जीविका चलाते हैं. उन्हें अब कृषि विज्ञान केंद्र से उन्नतशील नस्ल के सूअर जैसे झाड़सिंम, शुद्ध नस्ल के बकरी जैसे ब्लैक बंगाल, उन्नतशील नस्ल की मुर्गियां जैसे कड़कनाथ, सोनाली, वन राजा आदि आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे. कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि आज से इन सारी प्रदर्शन इकाइयाें ने कार्य करना प्रारंभ किया है और निकट भविष्य में जिले के किसानों को उन्नतशील नस्ल के सारे पशु पक्षी बेहद कम कीमत पर केंद्र से उपलब्ध हो सकेंगे. बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना से आए निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ एके ठाकुर ने कहा कि जिले के किसानों की मांग पर बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डाॅ रामेश्वर सिंह द्वारा यह तीनों प्रदर्शन इकाइयां जमुई जिले में प्रारंभ की गयी है, जिसका लाभ किसानों को प्राप्त होगा. ऑनलाइन बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह ने कहा कि यह छोटे-छोटे पशु पक्षियों की प्रदर्शन इकाइयां जमुई जिले की आवश्यकता थी, जिसे प्रारंभ किया गया है. आने वाले समय में विश्वविद्यालय के द्वारा और चार प्रकार के प्रदर्शन इकाइयां जो किसानों के लिए आवश्यक होगी वो कृषि विज्ञान केंद्र को उपलब्ध कराया जाएगा. कार्यक्रम में संचालन की जिम्मेवारी केंद्र के वैज्ञानिक डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने की. मौके पर डॉ मुकुल कुमार, रश्मि रानी, राजू कुमार, रोहित सिंह, शंकर शर्मा के साथ किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version