जमुई. सदर थाना क्षेत्र के अड़सार गांव में मंगलवार को ट्रैक्टर से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया और मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक मजदूर अड़सार गांव निवासी बिनोद मांझी है. बताया जाता है कि बिनोद मांझी मजदूरी करता था और वह मंगलवार को भी ट्रैक्टर पर सवार होकर काम करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान अड़सार गांव में खानकाह के समीप घुमावदार मोड़ पर अचानक वह ट्रैक्टर से गिर पड़ा. इससे बिनोद मांझी के सिर व शरीर के अन्य भाग में गंभीर चोट लग गयी और उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पूरे परिवार में मातम छा गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर छानबीन कर रही है.
सड़क दुर्घटना में मुखिया के ससुर का निधन, गांव के ही युवक ने मारी थी ठोकर: खैरा.
खैरा थाना क्षेत्र के कागेश्वर पंचायत की मुखिया अनु कुमारी के ससुर श्याम सुंदर राम की सड़क दुर्घटना में सोमवार देर शाम घायल हो गये थे. मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. बताया गया कि 70 वर्षीय श्यामसुंदर राम अपने घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे, इसी दौरान गांव के ही विक्की राम, पिता दिलीप राम ने मोटरसाइकिल से उन्हें ठोकर मार दी. ठोकर लगने के बाद वे अचेत होकर गिर पड़े. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत की मुखिया अनु कुमारी, पुत्र जयद्रथ राम मौके पर पहुंचे और उनको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा ले गये. वहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. मंगलवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शव के घर पहुंचते ही उनके घर पर अगल-बगल के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना के बाद खैरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठोकर मारने वाले युवक विक्की राम, पिता दिलीप राम को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मुखिया के ससुर की मौत के बाद पंचायत में मातम पसर गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है