जमुई. जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के भुल्लो गांव के समीप बीते गुरुवार की शाम हुई सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल युवती की मौत देर रात पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गयी. मृतक युवती की पहचान लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी कामेश्वर मंडल की पुत्री जयमाला कुमारी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि जयमाल कुमारी का लछुआड़ थाना क्षेत्र के सबलबिघा गांव निवासी बिक्रम कुमार मिलने जमुई आयी थी. गुरुवार को वह परिजन को परीक्षा देने की बात बताकर घर से निकली थी. परीक्षा के बाद जयमाल कुमारी बिक्रम कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर लछुआड़ जा रही थी. भुल्लो गांव के समीप बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गयी. इस दुर्घटना में जयमाल और बिक्रम घायल हो गये. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल युवक व युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, सदर अस्पताल में चिकित्सक ने जयमाल कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक युवती के परिजन को दी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. जयमाल कुमारी की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया है. सभी का रो-रोकर बुुुरा हाल था.
युवती चला रही थी बाइक
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि बिक्रम कुमार जयमाल को बाइक चलाना सिखा रहा था. जिस समय घटना हुई उस समय बाइक युवती ही चला रही थी. इस कारण युवती के सिर में गंभीर चोट आयी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जबकि युवराज का इलाज शहर के निजी क्लिनिक में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है