सड़क दुर्घटना में लखीसराय निवासी की मौत, मां घायल

सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग के खड़गौर के समीप की है घटना

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 9:35 PM

जमुई. सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग के खड़गौर के समीप गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल मां को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. मृतक लखीसराय जिले के लोदिया गांव निवासी शैलेंद्र राम के पुत्र सुबोध कुमार हैं. घायल मृतक की मां मुन्नी देवी उर्फ मंझोला देवी ने बताया कि मेरी बेटी की शादी आगामी 21 अप्रैल को है. बेटी की शादी का निमंत्रण देने मैं अपने पुत्र सुबोध के साथ बाइक पर सवार होकर सदर प्रखंड क्षेत्र के अगहरा गांव अपने रिश्तेदार के पास आयी थी. निमंत्रण देकर घर लौटने के दौरान खड़गौर के समीप सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में मेरे पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मैं घायल हो गयी. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा सदर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची सदर थाना की पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया. सुबोध की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल था. बताया जाता है कि मृतक को तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version