पेड़ से टकरायी बाइक, लखीसराय के युवक की मौत
मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना-जमुई मुख्य मार्ग पर हुई घटना
बरहट. मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना-जमुई मुख्य मार्ग पर शनिवार को तेज गति से आ रही एक बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक की गति काफी तेज थी. चालक ने संतुलन खो दिया और बाइक पेड़ से टकरा गयी. घटना के बाद लोगों इसकी सूचना मलयपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही एसआइ सुजाता कुमारी वहां पहुंची और घायलावस्था में बाइक सवार को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां जांचोपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान लखीसराय जिला के चानन थाना क्षेत्र के सिताईचक निवासी मुकेश यादव पिता रामेश्वर यादव के रूप में की गयी. पुलिस के द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी गयी. सूचना पाकर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि मुकेश नानी घर जाने की बात कहकर घर से निकले थे. मलयपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष महेश प्रसाद ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. मृतक के पास से मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त की गयी. शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया गया.