लोकगीत में लक्ष्मी, गजल में आदित्य ने मारी बाजी
डीईओ ने किया जिला मुख्यालय में आयोजित युवा महोत्सव का उद्घाटन
जमुई. कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के तत्वावधान में सोमवार देर शाम मुख्यालय के एक निजी सभागार में जिला युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें अलग-अलग विधाओं में बड़ी संख्या में कलाकारों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीईओ राजेश कुमार तथा कला संस्कृति पदाधिकारी निकेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. युवा महोत्सव में लोकगीत गायन में लक्ष्मी कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि सोनू कुमार दूसरे स्थान पर रहे. आदित्य राज ने लोकगीत गायन में तीसरा स्थान हासिल किया. सुगम संगीत भजन गायन में प्रगति सिंह ने प्रथम स्थान पाया. गजल गायक में आदित्य राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. शास्त्रीय संगीत में शिवचरण कुमार पहले, रूबी कुमारी दूसरे स्थान पर रही. गायन वादन समूह में राहुल रंजन एवं नेहा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. युवा महोत्सव के दौरान नाटक प्रतियोगिता में नशा मुक्ति के लिए नाटक की प्रस्तुति देने पर अमर कुमार एवं सहयोगियों को पहला पुरस्कार दिया गया. जबकि सौरभ कुमार एवं उनके सहयोगियों को वीर कुंवर सिंह पर नाटक प्रस्तुति के लिए दूसरा पुरस्कार दिया गया. लोक नृत्य में प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय जमुई को पहला पुरस्कार तथा उच्च विद्यालय धधौर की बालिकाओं को द्वितीय पुरस्कार दिया गया. शास्त्रीय नृत्य में आरोही आराध्या ने प्रथम जबकि नीलिमा वर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि दीपक कुमार तीसरे स्थान पर रहे. कार्यक्रम का संचालन शिवपूजन शर्मा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है