Loading election data...

Jamui News : भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, वार्ड पार्षद समेत सात घायल

जमुई नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 9:45 PM

जमुई.

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस झड़प में दोनों पक्ष से सात लोग घायल हो गये. इसमें वार्ड संख्या 14 के वार्ड पार्षद सिंपी सिंह भी शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. एक पक्ष से घायलों में वार्ड पार्षद सिंपी सिंह, वार्ड पार्षद पति गौतम सिंह, पिंकी सिंह, सोनू सिंह तथा सोनी देवी शामिल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से गोपी सिंह तथा उसकी पत्नी अंजू सिंह शामिल हैं. दोनों पक्ष द्वारा एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते सदर थाना में आवेदन दिया गया है. एक पक्ष से घायल गोपी सिंह ने बताया कि मेरा भाई गौतम सिंह के साथ जमीन बंटवारा को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था. इसी बीच नगर परिषद का चुनाव हुआ और गौतम सिंह की पत्नी वार्ड पार्षद बन गयी. पत्नी के वार्ड पार्षद बनने के बाद गौतम सिंह जबरदस्ती मेरे हिस्से की जमीन को भी अपना बताते हुए अक्सर झगड़ा-झंझट करता था. इसी भूमि विवाद की रंजिश में गुरुवार की देर शाम गौतम सिंह द्वारा गाली-गलौज किया जा रहा था जिसका विरोध करने पर उक्त सभी लोगो ने लाठी-डंडा से मारपीट करने लगा जिससे हम पति-पत्नी घायल हो गये. जबकि घायल वार्ड पार्षद के पति द्वारा गोपी सिंह पर ही गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है. फिलहाल सदर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

फसल चराने से मना किया, तो की मारपीट

झाझा.

प्रखंड क्षेत्र के मनियरा गांव में फसल बर्बाद करने को लेकर हुए विवाद व मारपीट में एक युवक घायल हो गया. परिजनों द्वारा घायल सुखदेव सोरेन को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुखदेव के परिजनों ने बताया कि गांव के ही श्यामल किस्कू हमारी धान फसल को मवेशी से चरा रहा था. आपत्ति जतायी, तो श्यामल किस्कू ने हाथ में रखे कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इससे सुखदेव घायल हो कर जमीन पर गिर पड़ा. आसपास के लोगों द्वारा बीच-बचाव करने से इसकी जान बच सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version