जमुई. जिला मुख्यालय स्थित जिला भू-मापक संघ कार्यालय में गुरुवार को संघ का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. समारोह उपरांत संघ के सदस्यों द्वारा आमसभा का आयोजन मुरारी सिंह की अध्यक्षता में किया गया. मौके पर मुरारी सिंह ने कहा कि सरकार सर्वे के लिए तैयार नहीं है. उन्होंने बताया कि अप्रशिक्षित अमीन द्वारा रैयतों को सिर्फ परेशान किया जा रहा है. जमीन के अधिकार अभिलेख से संबंधित जो कागजात की मांग रैयतों से की जा रही है, वह कागजात न तो रैयतों के पास उपलब्ध है और न सरकार के पास. इसलिए सर्वे में रैयत की भूमि एवं खाता-खसरा और घोषित रकवा सही पाया जाता है और उसका कोई विवाद नहीं है तो उसका सर्वे रैयतों के नाम पर होना चाहिए. मौके पर शालीग्राम मंडल, नरदेव पंडित, अरुण कुशवाहा, बबलू साव, गांगो महतो, केदार राम, सहदेव यादव, नंदकिशोर ठाकुर, राकेश कुमार, हरखु पंडित, महेंद्र यादव, राम प्रसाद सिंह, विरेन्द्र कुमार सिंह, रामस्वरूप तांती, मदन तांती, देवेंद्र यादव, सोनू कुमार साह, सदानंद साव, इंद्रदेव पंडित सहित दर्जनों अमीन संघ के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है