जमुई. जिले में इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरे दिन मंगलवार को भी शांतिपूर्ण ढंग से ली गयी. परीक्षा केंद्र पर प्रवेश को लेकर निर्धारित समय के दो-तीन मिनट के बाद आये परीक्षार्थी को केंद्र में घुसने की अनुमति नहीं दी गयी. इस कारण से कई परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित हो गये. परीक्षा में उपस्थिति व अनुपस्थित को लेकर मंगलवार को भी जिला शिक्षा कार्यालय के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी है. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई बार फोन करने के बाद भी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है