मेमू कारशेड में रेलकर्मियों के बीच चलाया जनसंपर्क अभियान

आगामी संगठनात्मक चुनाव को लेकर ईसीआरकेयू सक्रिय

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 7:49 PM

आगामी संगठनात्मक चुनाव को लेकर ईसीआरकेयू सक्रिय झाझा. आगामी संगठनात्मक चुनाव व रेलवे में यूनियन की मान्यता प्राप्ति को लेकर रेलकर्मियों के बीच 4 से 6 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार किया गया. यूनियन नेता मनोज कुमार, झाझा शाखा यूनियन अध्यक्ष भारत भूषण, सचिव राजीव कुमार सिन्हा, राजीव रौशन के नेतृत्व में चुनाव प्रचार किया गया. इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) की ओर से रेलवे मेमू कारशेड में रेलकर्मियों के बीच जनसंपर्क अभियान चलाया गया. रेलकर्मियों के बीच जाकर चुनाव में बढ़चढ़ कर ईसीआरकेयू की जीत को लेकर मत का प्रयोग करने के लिए कहा गया. यूनियन नेता मनोज कुमार ने कहा कि सभी रेलकर्मी एकजुट होकर ईसीआरकेयू के साथ रहें, ताकि रेलकर्मियों के हित में ईसीआरकेयू कार्य कर सके. उन्होंने कहा कि चुनाव में अन्य यूनियन लाखों वायदे करे, कई तरह की बातें करे, लेकिन लोग इधर-उधर नहीं भटकें. बल्कि यह देखें कि रेलकर्मियों की आवाज को उठाने वाला एक मात्र यूनियन ईसीआरकेयू है. शाखा अध्यक्ष, शाखा सचिव ने भी रेलकर्मियों को ईसीआरकेयू के पक्ष में मतदान करने की अपील की. लोगों ने कहा कि ईसीआरकेयू ही एक ऐसा यूनियन है, जो हमेशा रेलकर्मी के दुखों को दूर करता है. ईसीआरकेयू ही ओपीएस की लड़ाई लड़ा है. अलग-अलग यूनियन आपको चुनाव के समय आपके पास आकर आपसे संपर्क करेंगे, लेकिन बाद में वही यूनियन आपसे दूरी बना लेंगे. मौके पर दर्जनो यूनियन के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version