निःशुल्क खेल प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ
प्रखंड मुख्यालय स्थित कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में फ्यूचर स्टार्स स्पोर्टस अकादमी के द्वारा निःशुल्क खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया.
गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में फ्यूचर स्टार्स स्पोर्टस अकादमी के द्वारा निःशुल्क खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. उक्त कार्यक्रम का उदघाटन जदयू नेता शैलेंद्र रावत द्वारा फीता काट कर किया गया. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुये श्री रावत ने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र में निःशुल्क फुटबॉल एवं एथेलेटिक्स का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसका उद्देश्य क्षेत्र के युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को फुटबॉल एवं एथेलेटिक्स की नई तकनीक सिखाना है साथ ही खेल के प्रति उनकी रूचि को प्रोत्साहित करना है, यहां बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ सकेंगे. उन्होंने आगे कहा कि यह केंद्र तकनीकी कौशल सिखाने के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा को ले तैयार करने में मिल का पत्थर साबित होगा. मौके पर कार्यक्रम में राणा रंजीत, जासीम खान, सोनू राम, समीर कुमार, सोनू कुमार, विजय कुमार सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है