16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी 17 अक्तूबर को आएंगे जमुई

कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में होंगे शमिल

जमुई. कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत 17 अक्तूबर को जमुई जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव संवाद करेगें. इसे लेकर आवश्यक तैयारी की जा रही है. राजद जिलाध्यक्ष डॉ त्रिवेणी यादव ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में लग गये हैं. उन्होंने बताया कि जिला में 10 प्रखंड, 152 पंचायत है और हर बूथ पर 15 सदस्य है. इस तरह से पांच हजार कार्यकर्ताओं को पास मिलेगा जो संवाद कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर आगामी 07 अक्तूबर से सभी प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में तैयारी बैठक की जानी है. पूर्व विधायक सावित्री देवी ने कहा कि जिला में संवाद कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. प्रदेश के ऐसे पहले नेता तेजस्वी यादव हैं जो हर जिले में जा कर संवाद के माध्यम कार्यकर्ताओं को सम्मान दे रहें हैं. मौके पर राजद नेता राजेंद्र यादव, प्रदेश सचिव गोल्डन अम्बेडकर, जिला प्रधान महासचिव मुरारी राम, राजद नेता विजय शंकर यादव, मो शमीम मल्लिक, प्रभु यादव, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पवन यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष सेवक यादव, जिला युवा अध्यक्ष विकास यादव, अनुसूचित जाति खैरा प्रखंड अध्यक्ष सकलदेव रविदास, जिला उपाध्यक्ष प्रयाग यादव, जिला महासचिव विजय यादव, श्रीकांत यादव, रंजीत यादव, प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव, कृष्णा हेम्ब्रम, मो हैदर अंसारी, जलधर तांती, जिला उपाध्यक्ष रामदेव यादव, मो यासीन, जितेंद्र रावत, श्रवण ठाकुर, अशोक रावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें