डुमरीजोर गांव में लगाया गया विधिक जागरूकता शिविर

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत स्थित डुमरीजोर ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 8:35 PM
an image

जमुई. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत स्थित डुमरीजोर ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. शिविर का आयोजन पैनल अधिवक्ता प्रदीप कुमार सिंह तथा पारा विधिक सेवक संदीप कुमार ने किया. पैनल अधिवक्ता श्री सिंह ने लोगों ने बताया कि बुजुर्ग माता-पिता का समुचित ख्याल रखना हमारा दायित्व है. इन शेल्टर होम में रह रहे बुजुर्गों लोगों को निशुल्क विधिक सेवा देना हमारा दायित्व है. इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को प्रस्तावित है के विषय में भी प्रचार प्रसार किया गया. प्राधिकार के द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई एवं उनसे आग्रह किया गया की आवश्यकता पड़ने पर वह इन सुविधाओं का लाभ उठाएं. पैनल अधिवक्ता तथा पारा विधिक सेवक प्राधिकार की तरफ से लोगों की सहायता करने के लिए सजग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version