कमीशन घटाने को लेकर एलआइसी अभिकर्ताओं ने मनाया विश्राम दिवस

लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले सोमवार को जिला एलआइसी अभिकर्ता संघ के सदस्यों ने कार्यालय के समक्ष काला बिल्ला लगाकर एक दिवसीय प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 9:22 PM

जमुई. लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले सोमवार को जिला एलआइसी अभिकर्ता संघ के सदस्यों ने कार्यालय के समक्ष काला बिल्ला लगाकर एक दिवसीय प्रदर्शन किया. इस दौरान अभिकर्ताओं ने लियाफी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए एक अक्तूबर से जीवन बीमा निगम में किये गये संशोधन, अभिकर्ताओं के कमीशन में की गयी कटौती व नयी पालिसी के प्रीमियम में बढ़ोतरी पर आपत्ति जतायी. जिला अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष आमोद कुमार सिंह ने बताया कि धरना-प्रदर्शन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस शुक्ला के आह्वान पर किया गया है. उन्होंने बताया कि वर्ष 1956 से चल रहा जीवन बीमा निगम को अभिकर्ताओं ने अपनी खून पसीने से सींचा है. बावजूद भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ताओं के कमीशन में कटौती कर अपनी मनमानी की है. इतना ही नहीं इरडा द्वारा लाये गये नयी पालिसी में प्रीमियम की बढ़ोतरी भी निंदनीय है. जिसका विरोध लियाफी संघ के बैनर तले अभिकर्ताओं ने विश्राम दिवस मनाकर किया है. नये नियमों के तहत अभिकर्ता का क्लब मेंबरशिप प्रभावित होगा जो गलत है. पूर्व शाखा अध्यक्ष बलवीर प्रसाद ने बताया 14 दिसंबर 2016 के अनुसार, पूर्ववर्ती कमीशन को यथावत किये जाये तथा क्लब सदस्यता के प्रभाव को पूर्व की तरह रखा जाये अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर कोषाध्यक्ष उपेंद्र मंडल, उपाध्यक्ष सचिंद्र मंडल, सह सचिव देवेंद्र कुमार सिंह, संगठन सचिव राजेश कुमार सिंह, अभिकर्ता नरेश प्रसाद सिंह, दशरथ मोदी, राजेंद्र विद्यार्थी, बलराम कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, पंकज किशोर प्रसाद, शिवकिशोर तांती, राजकुमार साव, रवि शेखर पांडेय, राजीव कुमार, प्रभुनाथ कुमार राम सहित दर्जनों की संख्या में अभिकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version