सदर अस्पताल मे लिफ्ट की सुविधा शुरू, डीएम ने किया उद्द्घाटन

सदर अस्पताल में नवनिर्मित लिफ्ट सुविधा का उद्घाटन बुधवार को जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 9:19 PM

जमुई. सदर अस्पताल में नवनिर्मित लिफ्ट सुविधा का उद्घाटन बुधवार को जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने किया. इसके बाद डीएम ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महिला,पुरुष ओपीडी, इमरजेंसी, दवा काउंटर, एसएनसीयू, एक्स-रे, ऑपरेशन थियेटर, आइसीयू सहित इमरजेंसी वार्ड और सामान्य वार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने बताया कि बुधवार से सदर अस्पताल में लिफ्ट की सुविधा शुरू कर दी गयी है. लिफ्ट की सुविधा शुरू होने से प्रसूता सहित अन्य मरीजों को काफी सहूलियत होगी. डीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ चिकित्सक ड्यूटी से गायब पाये गये है. उक्त चिकित्सक पर कार्रवाई करने को लेकर सिविल सर्जन डॉ कुमार महेंद्र प्रताप को निर्देश दिया गया है. साथ ही दीपावली पर्व को देखते हुए बर्न वार्ड को तैयार रखने का निर्देश दिया गया है. साफ-सफाई बेहतर पाया गया है और जो भी कुछ कमी पायी गयी है उसे जल्द ही दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने बताया गया कि एसएनसीयू वार्ड में बेहतर व्यवस्था उपलब्ध है इसे और बढ़ाने को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा. साथ सदर अस्पताल के पहली मंजिल पर बने आईसीयू को भी जल्द ही शुरू करने की बात कही. मौके पर अनुमंडलाधिकारी अभय कुमार तिवारी, अस्पताल प्रबंधक रमेश पांडेय, विनय कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version